PM Internship Yojana: देश के युवाओ को जल्दी नौकरी मिल सके इस उदेश्य से आज से पीएम इंटर्नशिप योजना का पोर्टल सरकार की तरफ से लॉन्च किया जा रहा है। इस पोर्टल से कैंडिडेट 12 अक्टूबर से नौकरी के लिए आवेदन कर पाएगे।
पीएम इंटर्नशिप योजना की मुख्य बात यह है की इंटर्नशिप के साथ साथ कैंडिडेट को सरकार की तरफ से हर महीने 5000 रूपये मिलेगे इसके अलावा इंटर्नशिप पूर्ण होने के बाद कंपनी की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इससे आपको जल्दी नौकरी मिलने में मदद मिलेगी।
आइये पीएम इंटर्नशिप योजना के बारे में आपको डिटेल्स में जानकारी देते है।
पीएम इंटर्नशिप योजना पात्रता
पीएम इंटर्नशिप योजना में कुछ पात्रता तय की गई है।
- कैंडिडेट 10वीं पास होना जरूरी है।
- कैंडिडेट के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए।
- कैंडिडेट के परिवार के कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नही होना चाहिए।
- कैंडिडेट के परिवार से कोई आयकर दाता नही होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के भीतर ही होनी चाहिए।
- अगर किसी कैंडिडेट ने आईआईएम और आईआईटी जैसे संस्थान से डिग्री प्राप्त की है तो आप आवेदन नही कर सकते है।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लाभ
इस योजना के तहत आपको कंपनी ने इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। जिसमे कैंडिडेट को हर महीने 4500 सरकार की तरफ से और 500 रूपये कंपनी की तरफ से मिलेगे। कुल मिलाकर 5000 रूपये का स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप के 1 साल बाद 6000 रूपये सरकार की तरफ से दिए जाएगे।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
मार्कशीट, आयु प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, चालू मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जरूरी दस्तावेज लगेगे।
पीएम इंटर्नशिप योजना आवेदन प्रक्रिया
आज के दिन यानी की 3 अक्टूबर से पीएम इंटर्नशिप योजना का पोर्टल लॉन्च होने वाला है। पोर्टल लॉन्च होने के बाद 12 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट को पोर्टल पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इसके अलावा मार्कशीट और अन्य दस्तावेज आदि अटेच करने होगे।
इसके बाद कंपनी की तरफ से आपका चुनाव होगा। यह पोर्टल कैंडिडेट और कंपनी को एक दुसरे के साथ जोड़ने का काम करता है। इस पोर्टल के साथ साथ बड़ी नामी कंपनियां जुडी हुई होगी। रिलायंस और टाटा जैसी कंपनी ने भी पीएम इंटर्नशिप योजना में अपनी रूचि दिखाई है।
कंपनी की तरफ से कैंडिडेट का चुनाव होने के बाद इंटर्नशिप शुरू हो जायेगा। इन्टर्न खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट आदि भी कंपनी की तरफ से दिया जायेगा।