SBI credit card rules change: अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो यह खबर आपके लिए जरुरी हो सकती है। आप एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल जैसे की स्कूल फीस, पानी बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल आदि का भुगतान करते है अब आपको झटका लगने वाला है।
एसबीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किये है। जो आपके खर्च को बढ़ा सकते है। हालांकि यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागु होने वाले है।
आइये इस बारे में अधिक जानकारी देते है।
यूटिलिटी बिल भुगतान पर बढ़ा चार्ज
अगर आप एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल का भुगतान करते है तो अब नए नियम के अनुसार आपको 1% का अतिरिक्त चार्ज बैंक को देना होगा। बैंक की तरफ से कुछ समयसीमा एक स्टेटमेंट साइकल होती है उस समयसीमा में 50,000 रूपये से अधिक का यूटिलिटी बिल भुगतान करते है तो 1% एक्स्ट्रा चार्ज लगाया जायेगा।
हालांकि एक अच्छी बात यह भी है की तय की गई समयसीमा में 50,000 रूपये से कम यूटिलिटी बिल काभुगतान करते है तो इस पर कोई भी चार्ज नही लगाया जायेगा।
फाइनेंस चार्ज में हुआ बदलाव
वैसे तो एसबीआई बैंक के विभिन्न प्रकार के काफी सारे क्रेडिट कार्ड है जिसके अलग-अलग लाभ ग्राहकों को दिए जाते है। लेकिन अब बैंक ने अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस चार्ज के नियम में बदलाव किये है। अब फाइनेंस चार्ज 3.75% लगाया जायेगा।
यह नया नियम भी 1 नवंबर से लागू होने आला है। हालाँकि फाइनेंस चार्ज डिफेंस क्रेडिट कार्ड और शौर्य कार्ड पर लागू नही होगे। बाकी बचे लगभग सभी अनसिक्योर्ड कार्ड पर फाइनेंस चार्ज लागू होगा।
SBI credit card rules change Link
एसबीआई बैंक न्यू रूल्स शोर्ट नोटिस: CLICK HERE