Join WhatsApp Group

Free Land Patte: खुशखबरी! 2 अक्टूबर को मिलेंगे निशुल्क पट्टे, इंतजार खत्म

Free Land Patte: जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार ने दस्तक दी है तब से लेकर आज दिन तक कई छोटे बड़े काम तेजी से हो रहे है। राजस्थान निवासी जनता के दिल में जगह बनाने के लिए वहां की सरकार जनता के लाभ के लिए काफी सारे काम कर रही है।

अब एक बार फिर से राजस्थान की भाजपा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसमे राज्य के विमुक्त, घुमंतू एवं अद्र्ध घुमंतू जाति के लोगो को 2 अक्टूबर के दिन निशुल्क पट्टे वितरण किये जाएगे।

Rajasthan News (4)

मिलगे निशुल्क पट्टे – Free Land Patte

दरअसल राजस्थान के निवासी विमुक्त, घुमंतू एवं अद्र्ध घुमंतू जाति के लोगो के पास आज के समय में भी कोई रहने की जगह नही है। ऐसा माना जाता है की इस जाति के लोग एक जगह पर निवास नही करते है।

इस वजह से आज दिन तक इनके पास रहने के लिए जगह नही है। इतना ही नही इस जाति के लोगो के पास अपना कोई पहचान प्रमाणपत्र भी नही है। इस वजह से इन लोगो को सरकार की किसी भी योजना का लाभ भी नही मिलता है।

34 हजार परिवार मिलेगा लाभ

पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा की विमुक्त, घुमंतू एवं अद्र्ध घुमंतू जाति के 34 हजार परिवार को फ़िलहाल चिन्हित किया गया है। यानी की जिनको को चिन्हित किया गया है उनको निशुल्क पट्टे सरकार की तरफ से दिए जाएगे। इसके अलावा अभी चिन्हितकार्य शुरू है आगे इन परिवारों की संख्या बढ़ सकती है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 32 जाति के लोगो को 2 अक्टूबर के दिन निशुल्क भूखंड उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इसके पीछे सरकार का मुख्य हेतु यह है की ऐसे परिवार को रहने के लिए एक आशियाना मिल सके।

यह भी होगे शर्ते

सरकार विमुक्त, घुमंतू एवं अद्र्ध घुमंतू जाति के लोगो को निशुल्क भूखंड तो उपलब्ध करवा रही है। लेकिन इसके पीछे कुछ शर्ते भी रखी गई है। शर्त में ऐसा ही की पट्टे पर लाल स्याही से लिखा जायेगा की यह खरीदने और बेचने के लिए नही है।

यानी की जिस परिवार को जमीन का पट्टा मिलने वाला है वह लोग उस जगह पर रह सकते है यह जगह बेचने के लिए नही होगी। इसके अलावा अधिकतम 300 वर्ग का पट्टा इस जाति के लोगो को दिया जायेगा।

Leave a Comment