Join WhatsApp Group

Career limiting courses: भूलकर भी न लें इन कोर्सेस में एडमिशन, बर्बाद हो सकती है जिंदगी

Career limiting courses: आज के समय में करियर को लेकर युवाओं में जागरूकता पहले से कहीं अधिक है। लेकिन इस तेजी से बदलती दुनिया में कई कोर्सेस ऐसे हैं जो भले ही आकर्षक लगते हो लेकिन उनमें करियर के अवसर सीमित या लगभग न के बराबर होते हैं।

ऐसे कोर्सेस में एडमिशन लेकर समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो सकती है। आइए जानते है उन कोर्सेस के बारे में जिनमें एडमिशन लेने से पहले दो बार जरूर सोचें।

Career limiting courses
Career limiting courses

आर्ट्स स्ट्रीम के इन कोर्स में एडमिशन लेने से बचे

हम आर्ट्स स्ट्रीम के कुछ कोर्स बता रहे है जिसमे आपको एडमिशन लेने से बचना चाहिए। जैसे की आर्ट्स स्ट्रीम के समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान और इतिहास आदि कोर्स में एडमिशन लेने से पहले दो बार सोचना होगा।

इसमें एडमिशन लेने के बाद आगे कोई ग्रो नही है आने वाले दिनों में इस कोर्स पर फुल स्टॉप लग सकता है। प्रेक्टिल लाइफ में इस कोर्स की कोई डिमांड अब नही रही है। यह कोर्स करने के बाद आपको हो सकता है की रोजगारी भी नही मिलेगी।

विज्ञान और गणित के इन कोर्स में एडमिशन लेने से बचे

विज्ञान और गणित के कुछ कोर्स जैसे की मैथमेटिकल और जियोलोजी में एडमिशन लेने से बचना चाहिए। आज के समय विज्ञान और गणित स्ट्रीम में नौकरी के काफी सारे ऑप्शन मिल जाएगे। लेकिन जियोलोजी और मैथमेटिकल कोर्स करने के बाद नौकरी मिलने में परेशानी हो सकती है।

इस फिल्ड में आज के समय में काम कर रहे युवा बेरोजगार हो रहे है या फिर नौकरी ही नही मिल रही है। तो इस कोर्स में भी एडमिशन ना ले क्योंकि इसमें आपका टोटल टाइम वेस्ट होने वाला है।

इंजीनियरिंग के इन कोर्स में एडमिशन लेने से बचे

वैसे इंजीनियरिंग की फिल्ड में अच्छी नौकरी मिलना आसान है। हालांकि इसमें भी कुछ कोर्स करने के बाद हो सकता है आपको नौकरी नही मिलेगी। जैसे की इंजीनियरिंग लाइन में पेपर टेक्नोलजी और प्लास्टिक टेक्नोलोजी से जुड़े कोर्स करने से बचना चाहिए।

इन दोनों ही कोर्स में कोई करियर ग्रोथ देखने को नही मिल रही है। टेक्नोलोजी इतनी हद तक आगे निकल चुकी है की यह सभी कोर्स अब पुराने होते जा रहे है।

आज का समय एआई का समय है अगर आप चाहे तो एआई और एमएल इंजीनियरिंग आदि में एडमिशन लेकर अपने करियर को सुनहरा बना सकते है।

Rojgar bulletin

Leave a Comment