Join WhatsApp Group

Withdraw money using Aadhaar: ATM कार्ड के बिना आधार से पैसे निकालने का नया तरीका, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Withdraw money using Aadhaar: आज के डिजिटल युग में लगभग अधिकतर लोग पैसो का ट्रांजेक्शन डिजिटल ही करना पसंद करते है। लेकिन कई बार फिर भी हमे कैश की जरूरत पड़ जाती है।

कैश निकालने के लिए या तो हमे बैंक जाना पड़ता है या ATM के माध्यम से भी कैश निकाला जा सकता है। तुरंत कैश की जरूरत पड़ने पर जल्दी कैश निकालने के लिए ATM बेस्ट ऑप्शन है।

एटीएम से कैश निकालने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। बिना एटीएम कार्ड के कैश नही निकाला जा सकता है। लेकिन कई बार हमारे पास एटीएम कार्ड उपलब्ध नही होता है ऐसे में कैश की जरूरत पड़ जाती है। तब हम दुविधा में फंस जाते है।

लेकिन ऐसे समय पर आपको चिंता करने की जरूरत नही है आपके पास एटीएम कार्ड नही है बल्कि ऐसे समय पर आधार कार्ड है तो आपका काम का हो सकता है आप आधार कार्ड से भी कैश निकाल सकते है।

यह कैसे होगा आइये जान लेते है।

Withdraw money using Aadhaar
Withdraw money using Aadhaar

एनपीसीआई कर रही है ऑफर

दरअसल NPCI यानी की नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) ऑफर किया जा रहा है। इससे आधार कार्ड नंबर से बैंक से जुड़े कुछ काम जैसे की माइक्रो-एटीएम, बैलेंस जानकारी, कैश विड्रोल जैसे काम किये जा सकते है।

आधार कार्ड की मदद से ऐसे करें कैश विड्रोल

अगर आप आधार कार्ड की मदद से कैश विड्रोल करना चाहते है तो आपका आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। अगर बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप आसानी से यह काम कर सकते है।

आधार कार्ड से कैश विड्रोल के लिए सबसे पहले आपको AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) सपोर्ट करने वाले माइक्रो-एटीएम या बैंकिंग एजेंट के पास जाना है।

इसके बाद माइक्रो-एटीएम पर अपने 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। अब फिंगरप्रिंट की मदद से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन को पूरा करे। वेरीफाई हो जाने के बाद आधार से आपका डेटा मैच हो जायेगा।

इतना हो जाने के बाद सिस्टम में कैश विड्रोल के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब जितना कैश निकालना दर्ज करे। इतना करते ही आधार लिंक बैंक अकाउंट से पैसे डेबिट हो जाएगे। इसका मैसेज भी आपको रजिस्टर फोन नंबर पर प्राप्त होगा।

इन बातों का रखे ध्यान

इस प्रोसेस के दौरान आधार कार्ड नंबर किसी ओथोराइज बैंकिंग व्यक्ति को ही दे। साथ साथ ध्यान रखे की फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योर हो।

Rojgar bulletin

Leave a Comment