NCERT Textbooks Amazon Purchase: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी कि NCERT की किताबे अब आपको ई-कोमर्स वेबसाइट अमेजोन पर आसानी से मिल जाएगी। अब आप घर बैठे देश के किसी भी कोने से एनसीईआरटी बुक्स मंगवा पाएगे।
शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों की सुविधा के लिए यह अहम और बड़ा फैलसा लिया है। इससे छात्रों को काफी सुविधा मिल सकती है।
एनसीईआरटी बुक्स अब ज्यादा होगी प्रकाशित
देश के शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा है की पहले मात्र 5 करोड़ एनसीईआरटी बुक्स प्रकाशित की जाती थी। लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाकर 15 करोड़ कर दिया गया है। अब एनसीईआरटी बुक्स 15 करोड़ लगभग पहले से तीन गुना ज्यादा प्रकाशित होगी।
अब छात्र सामान की तरह एनसीईआरटी बुक्स भी ऑनलाइन माध्यम से मंगवा सकते है। यह सबही बुक्स छात्रों को अमेजोन पर मिल जाएगी।
MRP पर ही उपलब्ध होगी एनसीईआरटी बुक्स
सबसे बड़ी बात यह भी है की अभी तक अमेजोन पर एनसीईआरटी बुक्स की MRP रेट से ज्यादा कीमत में बिकती थी। यानी की किताब की कीमत 50 से 60 रूपये है तो अमेजोन पर 200 से 300 रूपये में सेल होती थी। लेकिन अब ऐसा नही रहेगा अब एनसीईआरटी बुक्स MRP रेट पर ही बिकेगी यानी की जितनी कीमत है उतनी में एनसीईआरटी बुक्स छात्रों को मिल जाएगी।
NCERT किताबे मिलेगी अब Amazon पर
अब देश के छात्र NCERT की कोई भी किताब Amazon पर से आसानी से ऑनलाइन मंगवा पाएगे। इतना ही नही स्कूल और कॉलेज वालो के भी यह काफी अच्छा होने वाला है। स्कूल और कॉलेज एक या दो नही बल्कि थोक में NCERT की किताबे अमेजोन पर से मंगवा पाएगे।