Voter Card DOB Change Online: वोटर आईडी कार्ड आज भी हमारे लिए उतना ही जरूरी है जितना पहले था। हालाँकि अब आधार कार्ड आने की वजह से वोटर आईडी कार्ड की जरूरत काफी कम जगह पर पड़ती है। लेकिन मतदान देने के लिए तो वोटर आईडी कार्ड की ही जरूरत पड़ेगी।
आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो जाने के बाद बिना वोटर आईडी कार्ड के आप मतदान नही कर सकते है। इसके अलावा भी काफी जगह पर बिना वोटर आईडी कार्ड के काम नही होता है। वोटर आईडी कार्ड पर छपी हुई जानकारी भी सही सही होना अनिवार्य है गलत जानकारी है तो यह हमारे लिए कई बार दुविधा खड़ी कर सकती है।
आप में से अधिकतर लोगो के वोटर आईडी कार्ड में जन्मतिथि गलत छपी हुई होगी या फिर आगे से ही गलत छपकर आई होगी। अगर आपके वोटर आईडी कार्ड पर भी डेट ऑफ़ बर्थ गलत छपी हुई है तो आप घर बैठे मुफ्त में 5 मिनट में जन्मतिथि बदल सकते है। यह कैसे होगा आइये जान लेते है।
Voter Card DOB Change Online / वोटर आईडी कार्ड डेट ऑफ़ बर्थ ऑनलाइन चेंज
वोटर आईडी कार्ड में गलत डेट ऑफ़ बर्थ को सही करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो करे।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक हमने आगे नीचे प्रदान किया है।
- इसके बाद होम पेज पर Fill Form 8 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद स्क्रीन पर न्यू पेज खुलेगा।
- अब sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आईडी और पासवर्ड बना ले।
- इसके बाद इस आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में लॉग इन हो जाए।
- इसके बाद जिस वोटर आईडी कार्ड की डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करना चाहते है उस वोटर आईडी कार्ड का नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करे।
- अब Correction of Entries in Existing Electoral Roll वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद DOB/Age वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपनी डेट ऑफ़ बर्थ का चयन करे।
- अब डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करने के लिए एक जरूरी डोक्युमेंट अपलोड करे।
- अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके प्रक्रिया को पूरा करे।
इतना करने के बाद आपके आवेदन को वेरीफाई किया जायेगा। वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस देखने के लिए रेफरेंस नंबर नोट करके रखे। आपको आपका नया वाला वोटर आईडी कार्ड मिल जायेगा।
Voter Card DOB Change Online Link
Voter Card DOB Change Online: CLICK HERE