Ration Card E-KYC: अगर आप एक राशनकार्ड धारक है और राशनकार्ड की मदद से मुफ्त राशन का लाभ ले रहे है तो यह खबर पढ़ ले। दरअसल देश के करोड़ो नागरिक राशनकार्ड की मदद से मुफ्त राशन का लाभ ले रहे है। लेकिन सरकार ने कहा है की आपको राशनकार्ड समय समय पर ई-केवायसी करवाना होगा।
राशनकार्ड धारक को इससे पहले 30 सितंबर तक ई-केवायसी करवाने के लिए कहा गया था। लेकिन सर्वर डाउन प्रोब्लम होने की वजह से 8 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक अपना ई-केवायसी नही करवा पाए थे।
लेकिन अब एक बार फिर राज्य सरकार मौका दे रही है। अब 31 दिसंबर तक राशनकार्ड धारक को ई-केवायसी करवाना होगा। अगर आप ऐसा नही करते है तो आपकी मुफ्त राशन की सुविधा बंद हो सकती है।
8 लाख से अधिक लोगो का नही हुआ ई-केवायसी
दरअसल उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के 8 लाख 48 हजार लोगो का सर्वर डाउन की वजह से ई-केवायसी नही हो पाया है। जबकि 20 लाख से अधिक लोगो का ई-केवायसी हो चूका है।
लेकिन अब बाकी बचे लोग 31 दिसंबर तक अपना ई-केवायसी करवा सकते है। अगर उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले से है तो राशनकार्ड ई-केवायसी का काम जल्द से जल्द करना होगा।
कैसे करे ई-केवायसी
जिन लोगो को ई-केवायसी नही हुआ है उन लोगो को कही जाने की आवश्यकता नही है। राशनकार्ड धारक जिस सरकारी राशन की दुकान से मुफ्त राशन ले रहे है उसी दुकान से ई-केवायसी करवा सकते है।
ई-केवायसी करवाने के लिए राशनकार्ड धारक को अपने साथ डोक्युमेंट के रूप में आधार कार्ड लेकर जाना होगा। इसके अलावा राशनकार्ड भी अपने साथ रखे।
31 दिसंबर 2024 तक पूरा करे ई-केवायसी काम
राशनकार्ड धारक अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 तक अपना ई-केवायसी करवा सकते है। अगर ई-केवायसी नही करवाते है तो राशनकार्ड रद्द होकर मुफ्त अनाज का लाभ भी बंद हो सकता है।