Join WhatsApp Group

PNB Customers Rule Change: PNB ग्राहकों के लिए अलर्ट, मिनिमम बैलेंस नहीं रखा तो चुकाना पड़ेगा बड़ा चार्ज

PNB Customers Rule Change: पंजाब नेशनल बैंक यानी की PNB देश की दूसरी सबसे बड़ी और जानीमानी बैंक है। इस बैंक में देश के लाखो लोगो का अकाउंट होगा। अगर आपका भी अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में खोला हुआ है तो आज की यह न्यूज जरुर पढ़े।

दरअसल 1 अक्टूबर यानी की आज से पंजाब नेशनल बैंक ने कुछ नियमो में बदलाव किये है और नियम ऐसे ही की जो ग्राहकों की जेब पर बोझ बनने वाले है।

हर एक बैंक में मिनिमम बैलेंस रखना होता है यह तो हम सभी लोग जानते ही है। अगर हम मिनिमम राशि नही रखते है तो उस पर हमे चार्ज देना होता है।

अब पंजाब नेशनल बैंक ने मिनिमम राशि नही रखने पर लगने वाले चार्ज पर बढ़ोतरी कर दी है। इससे पीएनबी के ग्राहकों की जेब पर वजन पड़ने वाला है खासकरके जिन लोगो के सेविंग अकाउंट है। आइये इस नये रूल्स के बारे में जान लेते है।

PNB Customers Rule Change
PNB Customers Rule Change

PNB Customers Rule Change / पंजाब नेशनल बैंक नियमो में बदलाव

कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की पंजाब नेशनल बैंक ने मिनिमम राशि नही रखने पर लगने वाले चार्ज में बदलाव किया है। जिन लोगो का पीएनबी की ग्रामीण बैंक में खाता है उन लोगो को बैंक में मिनिमम 500 रूपये रखने होगे।

इसके अलावा अर्ध सरकारी शाखा में मिनिमम 1000 रूपये और सरकारी महानगरो की शाखा में मिनिमम 2000 रूपये सेविंग अकाउंट में रखने होगे। अगर आप ऐसा नही करते है तो भारी चार्ज लगने वाला है।

मिनिमम बैलेंस नही रखने पर इतना लगेगा चार्ज

अगर आप 50% ही मिनिमम बैलेंस रखते है तो ग्रामीण क्षेत्र की बैंक से 50 रूपये, अर्ध सरकारी बैंक से 100 रूपये और शहर एवं महानगरो की बैंक से 250 रूपये शुल्क लिया जायेगा।

अगर आप मिनिमम बैलेंस के 50% से भी कम राशि रखते है तो यह चार्ज और बढ़ जाएगा। इसलिए पीएनबी के ग्राहक ध्यान रखे की वह कम से कम अमाउंट बैंक रूल्स के मुताबिक़ रखे।

चेक वापसी में भी लगेगा भारी चार्ज

अगर किसी कारण से आपकी चेक वापसी हो जाती है यानी की चेक रिटर्न हो जाता है तो ऐसे में 300 रूपये चार्ज बैंक की तरफ से लगाया जायेगा। कुछ परिस्थति में यह चार्ज 1000 रूपये तक भी लगने वाला है। इसलिए इन सभी बातो का ध्यान रखे।

Rojgarbulletin

Leave a Comment